कॉलोनी परिसर में विसर्जन कार्यक्रम का निकाला गया जुलूस।
डीजे पर भक्तिमय गीतों पर थिरकते रहे लोग।
विंध्य ज्योति/विजय कुमार अग्रहरी।
अनपरा। सोनभद्र। नवरात्रि समापन के पश्चात अनपरा तापीय परियोजना के कॉलोनी परिसर के बस स्टैंड पर दुर्गा पूजा पंडाल में स्थापित मां दुर्गा, गणेश ,लक्ष्मी, सरस्वती एवं कार्तिकेय की प्रतिमाओं के विसर्जन कार्यक्रम का कॉलोनी परिसर में भव्य जुलूस सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस प्रशासन की सुरक्षा में निकाली गई। एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर गाजे बाजे के साथ डीजे पर भक्तिमय गीतों पर लोगों ने खूब ठुमके लगाए। पूरा कॉलोनी जय माता दी के नारों से गुंजायमान रहा।जुलूस कार्यक्रम में नव युवक सेना श्री दुर्गा पूजा समिति,अनपरा के अध्यक्ष इं अदालत वर्मा,सचिव श्री अविनाश सिंह, समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों के साथ भारी संख्या में अधिकारी,कर्मचारी, महिलाएं तथा बच्चे शामिल हुए।अंत में मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं को कोहरौल स्थित रिहंद जलासय में विसर्जित किया गया।बता दें कि पूजा पंडाल से जब माता रानी की प्रतिमा को विर्सजन के लिए उठाया गया तो भक्तों में खासा उत्साह रहा। बैंड-बाजे के साथ भक्तगण प्रतिमाओं के साथ नाचते-गाते,अबीर गुलाल उड़ाते और जयकारा लगाते हुए चले लेकिन जब रिहंद जलासय में प्रतिमा का विसर्जन करने लगे तो भक्तों की आंखों में नमी आ गई। इस अवसर पर विष्णु देव झा अविनाश सिंह,प्रशांत उपाध्याय, और माधवेंद्र सिंह,सुनील पाल,विशाल शाही, अभिषेक सिंह,दीपक मिश्रा, सुजीत सोनी,उदय नारायण सिंह, गमगम सिंह,राकेश जायसवाल, बिन्देश सिंह,सतीश कुमार मधुकर, सौरभ,अमन,मानस राय सहित हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।