हादसा सोमवार को जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर कुल्हार रेलवे स्टेशन के पास हुआ। दोनों मृतकों की पहचान 25 साल के मनोज सेन और 55 साल के मोहम्मद हारून के रूप में हुई है।
मध्य प्रदेश से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से दो रेलवे ट्र्रैकमैन की मौत हो गई है। घटना एमपी के विदिशा जिले की है जहां दो रेलवे ट्रैकमेन एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आगए। हादसा सोमवार को जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर कुल्हार रेलवे स्टेशन के पास हुआ। दोनों मृतकों की पहचान 25 साल के मनोज सेन और 55 साल के मोहम्मद हारून के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ जब दोनों ड्यूटी पर थे।। इसी दौरान ट्रेन ने दोनों को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।
बीना के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) मनोज मिश्रा ने कहा कि पीड़ित, मनोज सेन और मोहम्मद हारून ट्रैक पर काम कर रहे थे, जब राज्य रानी एक्सप्रेस ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रेन करीब आधे घंटे लेट हो गयी। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर मनीष शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल 40 हजार रुपये की सहायता मिलेगी।