देवरिया में लंबी दूरी की बसों में कोरियर और पार्सल सेवा जल्द शुरू होगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और एवीजी लॉजिस्टिक के बीच 5 साल का अनुबंध हुआ है। इससे विभाग को अतिरिक्त आय होगी। अनुबंध के तहत पार्सल…
देवरिया, निज संवाददाता। जिले से लम्बी दूरी की बसों में जल्द ही कोरियर और पार्सल सेवा शुरु हो जाएंगी। इसके लिए कोरियर-पार्सल सेवा के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मेसर्स एवीजी लॉजिस्टिक लिमिटेड दिल्ली के बीच 5 वर्षों के लिए अनुबंध किया गया है। परिवहन निगम की साधारण और एसी दोनों प्रकार की बसों में पार्सल डिलिवरी होगी। जिससे विभाग को अतिरिक्त आय होगी। विभाग राजस्व बढ़ाने पर विशेष जोर दे रहा है।
देवरिया डिपो में कुल 200 निगम और अनुबंधित बसें एक जिले से दूसरे जिले यात्रियों को लेकर आते और जाते है। इसमें लगभग तीन दर्जन बसें जिले से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली,कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी के लिए आते और जाते है। दिल्ली और कानपुर से व्यापारियों को काफी समान आता जाता है। उधर कोरियर और पार्सल के लिए कंपनी अपना वाहन भेजती है वहीं कुछ कंपनी ट्रेनों का सहारा लेती है। आन लाइन शॉपिंग होने से कोरियर और पार्सल के काम में तेजी आया है। वहीं परिवहन विभाग अपने आय बढ़ाने के लिए लगा हुआ है। इसे देखते हुए पिछले दिनों उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मेसर्स एवीजी लॉजिस्टिक लिमिटेड दिल्ली के बीच कोरियर और पार्सल सेवा के लिए अनुबंध हुआ है। यह अनुबंध 5 वर्षों के लिए किया गया है। जिसमें कंपनी के कर्मचारी कार्यालय खोलकर समानों की बुकिंग कर सकेंगे। जिससे चालक और परिचालक के अवैध कमाई पर भी रोक लग सकेगा।
अनुबंध के प्राविधानों का अनुपालन किया जाएगा
परिवहन निगम के अधिकारियों को अनुबंध में निहित प्राविधानों का शत् प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।यातायात अधीक्षक व निरीक्षक द्वारा मार्ग में यात्री टिकटों के निरीक्षण के साथ लगेज का भी निरीक्षण कराया जाएगा। अगर परिचालक द्वारा अवैध रूप से पार्सल की बुकिंग की जाती है तो दोषी कार्मिकों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई होगी।
पार्सल बुक करके रसीद जरूर लें
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और स्टेशन प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि बसों के चालक और परिचालक द्वारा निर्धारित बस स्टेशन पर गाड़ी रोक कर कोरियर पार्सल सेवा के प्रतिनिधि से पार्सल बुक कराएंगे और बुकिंग रसीद भी प्राप्त करेंगे। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि बस स्टेशनों पर जो भी सामान बुक किया जाए वह कोरियर सर्विस के माध्यम से बुक किया जाए तथा कुलियाना द्वारा अनाधिकृत रूप से बसों में लोड ना किया जाए, यह उत्तरदायित्व सहायक प्रबंधक का होगा।
विभाग ने समानों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए कोरियर और पार्सल सेवा शुरु किया है। इसके लिए विभाग तैयारी में है। आने वाले दिनों में कंपनी के कर्मचारी कार्य शुरु करेंगे।
मो. इरफान, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक,देवरिया डिपो।