देवरिया, निज संवाददाता। डोमिनगढ़ – जगतबेला के बीच आटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य के चलते आज
देवरिया, निज संवाददाता। डोमिनगढ़ – जगतबेला के बीच आटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य के चलते आज से 28 अक्तूबर तक ब्लाक लिया जाएगा। इसके चलते जिले से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। त्यौहारों के मौसम में ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
देवरिया जिले के अलग अलग स्टेशनों से होकर दिल्ली और बिहार दर्जनों ट्रेनें जाती है। जिससे जिले के यात्री ट्रेनों से अलग अलग स्थानों आने और जाने के लिए उपयोग करते है। त्यौहार के मौसम में बाहर से लोग वापस अपने घर आने के लिए ट्रेनों का सहारा लेते है। दशहरा के बाद दीपावली और छठ में भारी संख्या में लोग जिले में आएंगे। इसी बीच रेलवे ने गोरखपुर- गोंडा रेलखंड पर स्थित डोमिनगढ़ से जगतबेला के बीच आटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य के चलते ब्लाक लिया है। जिसके चलते जिले से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। जिसमें 12530 व 12529 लखनऊ जं. पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 15 से 26 अक्टूबर, 22531 और 22532 छपरा मथुरा जं. एक्सप्रेस 16 से 25 अक्टूबर, 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 16 से 26 अक्टूबर, 11124 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस 17 से 27 अक्टूबर, इसके अतिरिक्त लखनऊ के रास्ते चलने वाली 04137 और 04138 ग्वालियर बरौनी, 04313 और 04314 मुजफ्फरपुर हरिद्वार, 4195 और 4196 आगरा कैंट फारबिसगंज, 05055 और 05056 लालकुआं वाराणसी सिटी, 05301 और 05302 मऊ आनन्दविहार टर्मिनस भी कैंसिल रहेंगी। ट्रेनों निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।