शनिवार की रात रामजानकी मार्ग पर एक युवक बाइक से लार बाजार की ओर जा रहा था। अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को ठोकर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे सीएचसी लार में भर्ती कराया गया और उपचार के बाद घर भेज दिया…
Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 13 Oct 2024 08:48 PM
Share
लार, हिन्दुस्तान संवाद। रामजानकी मार्ग पर शनिवार की देर रात बाइक सवार युवक सड़क हादसे में घायल हो गया। विशाल (21) पुत्र धुरन्धर प्रसाद निवासी कुइचवर छावनी शनिवार की देर रात बाइक से रामजानकी मार्ग के रास्ते लार बाजार की तरफ आ रहा था। लार थाना क्षेत्र के सरकड़ा गांव के सामने बाइक में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। उसे सीएचसी लार पहुंचाया गया जहां से इलाज के बाद घर भेज दिया गया।