रविवार को गोपालगंज जिले के कटया थाना क्षेत्र में मेला ड्यूटी कर रहे चौकीदार को इनोवा गाड़ी ने ठोकर मारी। कटया पुलिस ने पीछा करते हुए तरकुलवा के कंचनपुर चौराहे पर गाड़ी को पकड़ लिया। गाड़ी में अवैध…
तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। चौकीदार को बिहार से ठोकर मार कर भाग रही इनोवा गाड़ी को कटया पुलिस ओवरटेक करके थाना क्षेत्र के कंचनपुर चौराहे से पकड़ कर तत्काल वापस बिहार लेती गई। इस दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।
बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के कटया थाना अंतर्गत रविवार को मेला ड्यूटी कर रहे एक चौकीदार को इनोवा गाड़ी ने ठोकर मार दी। इस दौरान सूचना पाकर कटया पुलिस उसका पीछा किया। इनोवा सवार भागते हुए देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के कंचनपुर चौराहे तक आ गए। यहां पर बिहार पुलिस ने ओवरटेक करके उन्हें पकड़ लिया। यह देख वहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। तब तक बैंक ड्यूटी कर रहे तरकुलवा थाने के दो सिपाही मौके पहुंचे। वे कुछ पूछ पाते कि बिहार की कट्या पुलिस इनोवा गाड़ी को लेकर रवाना हो गयी। हालांकि इनोवा गाड़ी पकड़ने की चर्चा कंचनपुर चौराहे पर जोरो शोरो पर है। सूत्रों का कहना है कि गाड़ी का शीशा फूटा था अंदर कुछ अवैध शराब लादी गई थी। जिसको बिहार पुलिस पकड़कर लेकर चली गई।
इस संबंध में थाना प्रभारी तरकुलवा मृत्युंजय राय ने कहा कि किसी चौकीदार को ठोकर मार कर ईनोवा गाड़ी भाग रही थी। बिहार की पुलिस पीछा करते हुए कंचनपुर चौराहे से पकड़कर वापस अपने थाने पर लेती गई। शराब की बात निराधार है।