संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
शिकायतों के निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु सम्बन्धितों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
पत्रकार शाहेनूर हसन की बेटी सदफ को हासिल हुआ एक दिन की सीओ बनने का मुकाम।
सोनभद्र । शासन के मंशा के अनुरुप महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज 5 के अभियान के तहत , जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं को देश-प्रदेश के संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्रेरणा एवं पदगत दायित्वों का निर्वहन करने हेतु जागरूकता लाने के क्रम में जनपद सोनभद्र के रेनुकूट में स्थित निर्मला कौनवेन्ट स्कूल में 11वीं कक्षा में अध्यनरत मेधावी छात्रा सदफ सिद्दीकी पुत्री मोहम्मद शाहेनूर हसन को बीते 10 अक्टूबर को सांकेतिक रूप में एक दिन की डिप्टी एसपी पिपरी नियुक्त किया गया।क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के कार्यालय में एक दिन की डिप्टी एस पी सदफ सिद्दीकी द्वारा आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निष्पक्ष , न्यायोचित , गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु उसपर विचार किया गया । कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चियों को समाज के घटनाक्रम से रूबरू कराने एवम उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना है , उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रकार के आयोजनों से अन्य छात्राएं भी प्रेरित होंगी और अपने समुदाय में एक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आगे आएंगी ।
सी ओ पिपरी द्वारा सदफ को पिपरी सर्किल में पड़ने वाले तीनों थाना ,पिपरी,अनपरा व शक्तिनगर का क्राइम रेजिस्टर के साथ साथ स्पेशल क्राइम रेजिस्टर को दिखाया गया । क्षेत्राधिकारी कार्यालय में लगे बोड से भी अवगत कराया.और उसके महत्व तो समझाया । इससे उनके परिजनों एवं आसपास के प्रबुद्ध जनों ने जनता व्यक्त करते हुए मेधावी छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।