मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में छेड़छाड़ से परेशान एक युवती ने खुद को आग के हवाले कर के जान देने की कोशिश की। डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते उसको इंदौर रेफर कर दिया है।
Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, खंडवाSat, 12 Oct 2024 03:02 PM
Share
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में छेड़छाड़ से परेशान युवती ने जान देने की कोशिश की। कुछ दिनों पहले हुई छेड़छाड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी के बेटे ने पीड़िता और उसके परिजनों से बदला लेने की धमकी दी थी। इससे आहत पीड़िता ने शनिवार को अपने घर में ही ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना के समय युवती के परिजन घर पर ही मौजूद थे। पीड़िता के पिता ने लपक कर युवती को बचाने की कोशिश की। इसके बाद गंभीर रूप से झुलस चुकी युवती को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते उसको इंदौर रेफर कर दिया है।