देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक कृष्ण कुमार की मौत हो गई। वह अपने मामा के घर से लौटते समय बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हुआ। गंभीर रूप से घायल सचिन ठाकुर का इलाज चल…
बनकटा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के अहिरौली बघेल गांव के समीप स्याही नदी के पास शनिवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल युवक का मेडिकल कॉलेज देवरिया में इलाज चल रहा है।
बनकटा थाना क्षेत्र के प्रताप छापर निवासी कृष्ण कुमार (25) पुत्र स्व भागीरथी सोहनपुर निवासी सचिन ठाकुर (24) के साथ उसके मामा के घर दलन छपरा गए थे। शनिवार को लौटते समय रास्ते में अहिरौली बघेल गांव के आगे स्याही नदी के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। तेज टक्कर होने के कारण दोनों गड्ढे में फेंका गए तथा बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सचिन को महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। मृतक कृष्ण कुमार अपने पांच बहनों में इकलौता भाई था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।