बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। नवरात्र के दौरान भक्तिमय माहौल बना हुआ है। प्रतिमाओं के
बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। नवरात्र के दौरान भक्तिमय माहौल बना हुआ है। प्रतिमाओं के पट खुलने के बाद से चारों ओर मां दुर्गा से जुड़े भक्ति गीतों की आवाज सुनाई पड़ रही है। सुबह हो या शाम माता रानी का जय घोष किया जा रहा है । उसके अलावा कहीं नवाह्ल पारायण का पाठ तो कहीं भक्ति जागरण का आयोजन हो रहा है।
नवरात्र शुरू होने के साथ ही मोहाव काली मंदिर, बस स्टेशन दुर्गा मंदिर, सोनावे भगवती आदि मंदिरों में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक दिन सुबह प्रतिमा स्थल पर नवाह्ल पारायण का पाठ भी कराया जा रहा है। नगर के 55 और ग्रामीण इलाकों में 267 प्रतिमा रखी गई है। नवरात्र को लेकर नगर में शाम को मेला भी लग रहा है।