तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। छेड़खानी की घटना में शामिल चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने में
तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। छेड़खानी की घटना में शामिल चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने में तरकुलवा पुलिस नाकाम रही है। पुलिस की पांच टीमें लगातार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है लेकिन घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस हवा में तीर चला रही है। विवेक पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में सरेंडर करने की जुगत में लगा हुआ है।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव में विद्यालय से घर जा रही दो छात्राओं से युवकों ने छेड़खानी करने लगे थे। दोनों छात्राओं को पकड़ने के लिए दौड़ने लगे जिससे एक छात्रा खेत में गिरकर घायल हो गयी दूसरी चिल्लाते हुए गांव की तरफ भागी तो गांव वाले चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़ पड़े। इस दौरान बाइक सवार चारों बदमाश फरार हो गए।
विद्यालय के प्रबंधक की तहरीर पर चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एसपी ने पांच टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। पुलिस की जांच में छेड़खानी करने वाले चारों की शिनाख्त पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे से कर गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने लगी।
पुलिस और एसओजी टीम ने रविवार की देर रात में तरकुलवा क्षेत्र के बंजरिया टोला बैकुंठपुर निवासी धीरज पटेल और रितिक यादव को सिरसिया गोठा के करीब मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जहां पुलिस की कार्यवाई में दोनों युवकों के पैर में गोली लगी थी। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था,गुरुवार को पुलिस ने दोनों को इलाज करने के बाद चालान कर दिया।
वहीं तीसरे नाबालिग अभियुक्त को पुलिस ने सोमवार की सुबह कंचनपुर चौराहे से गिरफ्तार पर कोर्ट में पेश किया जहां से नाबालिग के चलते कोर्ट ने नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया। चौथा अभियुक्त विवेक जो की बाइक चला रहा था उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए सर दर्द बन गई है पुलिस बिहार के गोपालगंज से लेकर थाना क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चल रहा है। परिवार के लोग घर में ताला बंद करके फरार हैं। पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते विवेक परेशान है।
सूत्रों की माने तो विवेक के परिजन अपने वकील के माध्यम से सिलेंडर करने की अर्जी न्यायालय में दो दिन पहले डाल चुके हैं। बहुत जल्द विवेक पुलिस की आंखों में धूल झोकर कोर्ट में सिलेंडर कर सकता है। परिजनों को डर है कि पुलिस उसके पैर में भी गोली न मार दें। इस संबंध में थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि पुलिस लगातार दविश दे रही हैं बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।