रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। शुक्रवार को सिरसिया, डुमरी और रणछोड़ कुट्टी चौराहे पर स्थापित
रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। शुक्रवार को सिरसिया, डुमरी और रणछोड़ कुट्टी चौराहे पर स्थापित दुर्गा पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। रामपुर कारखाना के सिरसिया नंबर एक में स्टूडेंट क्लब ने दो शेरों पर सवार मां दुर्गा समेत डेढ़ दर्जन प्रतिमा स्थापित की हैं। यहां गगनयान, प्रभु श्री राम और अयोध्या के राम मंदिर की आकृति भी आकर्षक ढंग से सजाई गई है।
डुमरी में सद्भावना क्लब ने हिंदू और मुसलमान के आपसी तालमेल से सद्भावना की देवी स्थापित की है। यहां भी प्रभु श्री राम की प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है। रणछोड़ कुटी चौराहे पर जय माता दी क्लब ने देवी दुर्गा के नौ रूपों की प्रतिमाएं स्थापित की हैं। तीनों दुर्गा पंडाल पर एक सप्ताह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है।
सिरसिया और डुमरी में हर दिन विभिन्न सांस्कतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे हैं। तीनों पंडाल पर रामपुर कारखाना पुलिस ने सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए हैं। सिरसिया नंबर एक की प्रतिमा शनिवार को जबकि डुमरी और रणछोड़ कुट्टी की प्रतिमा सोमवार को विसर्जित होगी।