देवरिया, निज संवाददाता। एक सप्ताह पूर्व घर में घुस कर मारपीट करने के मामले
देवरिया, निज संवाददाता। एक सप्ताह पूर्व घर में घुस कर मारपीट करने के मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने छह नामजद समेत दस लोगों के विरुद्ध बलवा और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के चकियवा मोहल्ले की रहने वाली प्रियंका राय पत्नी सतीश राय ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाई है कि वह संजना देवी पत्नी गणेश वर्मा के मकान में किराये पर परिवार सहित रहती हैं। 3 अक्तूबर 2024 की शाम को पति सतीश राय किराये के मकान में अकेले थे तभी मेरे पट्टीदार के लोग व उनके रिश्तेदार घर में घुस कर मारपीट करने लगे। महिला पहुंची तो हमलावरों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया।
पीड़िता की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने बलराम राय पुत्र अमला राय, सत्यप्रकाश राय पुत्र कृष्णानन्द, रामसागर राय पुत्र देवनाथ राय, सत्येन्द्र राय पुत्र रामसागर राय, मृणाली राय पत्नी सत्येन्द्र राय, गिरिजा देवी पत्नी रामसागर राय निवासी चकियवा थाना सदर कोतवाली और 4 अज्ञात के व्यक्ति के विरुद्ध 191(2), 115(2),333,352 और 351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया।