देवरिया, निज संवाददाता। नौकरी के लिए एक दर्जन लोगों से 65 लाख रुपये लेने
देवरिया, निज संवाददाता। नौकरी के लिए एक दर्जन लोगों से 65 लाख रुपये लेने वाले दो लोगों के विरुद्ध सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्यवाई सीएम कार्यालय के निर्देश पर किया है। महिला मुकदमा दर्ज कराने के लिए कई माह से अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रही थी। थकहार कर उसने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी।
महुआडीह थाना क्षेत्र के रामपुर बनहर गांव की रहने वाली सुभावती देवी पत्नी नेबू लाल ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाई थी कि उसके पुत्र प्रवीण कुमार और दमाद महादेव प्रसाद और अन्य रिश्तेदार और परिचित व्यक्ति को देवरिया शहर के रहने वाले पीयूष श्रीवास्तव और उनके सहयोगी दीपक सिंह ने नौकरी दिलवाने के लिए पैसठ लाख रुपए लिया। दोनों लोगों ने पुनीत कुमार के खाते में रकम मंगवाकर पीयूष श्रीवास्तव और उसके सहयोगी दीपक सिंह के खाते में भेजा गया।
यह रकम प्रवीण कुमार, महादेव प्रसाद अन्य रिश्तेदार और परिचित व्यक्तियों की है। इसके साथ ही दोनों आरोपियों ने अपने खाते में भी रुपया मंगवाया था। रुपये लेने के बाद दोनों नौकरी के नाम पर हिला हवाली करने लगे। दर्जनों लोगों के रुपया लेने के बाद वह मोबाइल बंद कर दिए। पीयूष श्रीवास्तव और दीपक सिंह के घर जाकर पैसे वापस मांगने पर दोनों जान से मारने की धमकी दे रहे है।
दोनों जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके भद्दी भद्दी गाली दिया और कहा कि पैसा वापस नहीं करेंगे | जिससे महलिा की आर्थिक और सामाजिक स्थिति खराब हो गयी है रिश्तेदार और लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा है प्रार्थिनी का पूरा परिवार आत्म हत्या करने पर मजबूर है। इसके लिए जिले के कोतवाली और अधिकारियों के यहां तहरीर देकर कार्यवाई की मांग किया, इसके बाद भी कोई कर्यवाई नहीं हुई। इसे सीएम कार्यालय ने गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाई का निर्देश दिया।
इसके बाद आनन फानन में सदर कोतवाली ने पीड़िता की तहरीर पर पीयूष श्रीवास्तव पुत्र रामनवल लाल श्रीवास्तव निवासी सदर कोतवाली, दीपक सिंह पुत्र रामप्रवेश सिंह निवासी मुरली, थाना बेतिया जिला बेतिया बिहार के विरुद्ध धारा 420,406,506 और एसी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।