सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सलेमपुर-देवरिया मार्ग पर सोनबरसा चौराहे के समीप सलेमपुर के तरफ जा
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सलेमपुर-देवरिया मार्ग पर सोनबरसा चौराहे के समीप सलेमपुर के तरफ जा रहे बाइक सवार को एक ऑटो ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के सिसवा पांडेय गांव के रहने वाले श्रीनाथ गुप्ता अपनी पत्नी बिगना देवी (50) को बाइक से बैठाकर बुधवार की शाम सलेमपुर बाजार करने के लिए जा रहे थे। वे अभी सलेमपुर-देवरिया मार्ग पर नगर के सोनबरसा चौराहा के समीप पहुंचे थे कि सामने से एक ऑटो ने उनके बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और उसपर सवार श्रीनाथ की पत्नी बिगना देवी गम्भीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ऑटो चालक हिरासत में लेकर कोतवाली चली गई।
घायल महिला को सीएचसी सलेमपुर से जिला अस्पताल और फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत की खबर से घर मे कोहराम मच गया। बिगनी देवी के छह सन्तान में चार बेटे विश्वजीत, महेंद्र, सतेंद्र, व दो बेटियां हैं।
कोतवाल टी जे सिंह ने बताया कि एक ऑटो की टक्कर मारने से इलाज के दौरान घायल महिला की मौत हुई हैं। शव को पीएम के लिए भेज दी गई हैं।