सलेमपुर में संविदा लाइनमैनों ने तीन माह की वेतन न मिलने और 26 लाइनमैनों के निष्कासन के विरोध में प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी एक्सईएन राकेश मिश्रा को ज्ञापन…
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत वितरण खण्ड सलेमपुर के अधीन कार्यरत संविदा लाइनमैन कर्मियों ने जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में तीन माह की वेतन नही मिलने व 26 लाइनमैनों को निष्काषित किये जाने से आक्रोशित होकर बुधवार को डाक बंगले पर प्रदर्शन किया। इसमें सलेमपुर, लार, भाटपाररानी, भटनी, खुखुन्दू उपकेंद्रों के लाइनमैन शामिल रहे। इस दौरान एक्सईएन राकेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
संघ जिला उपाध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने कहा कि तीन माह का वेतन न मिलने से हम सभी संविदा लाइनमैन भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है। उन्होंने कहा कि यदि तीन माह का मानदेय का भुगतान दिपावली पर्व के पहले नही हम सभी को मिलता है तो 21 अक्टूबर को एक्सईएन कार्यालय पर एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। वहीं हम की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कार्य का भी बहिष्कार कर दी जाएगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
इस दौरान जिला महामंत्री मिथिलेश वर्मा, अमर नाथ यादव, तेजबहादुर यादव, अयोध्या विश्वकर्मा, अमरजीत कुशवाहा, मनोज दुबे, अवधकिशोर सिंह, अमरेन्द्र कुशवाहा, मनीष यादव, विशाल सिंह, नीरज पांडेय, रवि कुमार, विकास कुमार, राजकुमार मौर्य, कृष्णा, महन्थ यादव, जगजीवन प्रसाद आदि लाइनमैन मौजूद रहे।