प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के तहत देवरिया जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर 1800 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 110 महिलाओं में हाई रिस्क प्रेगनेंसी चिन्हित की गई। उन्हें…
देवरिया, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के तहत बुधवार को देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज समेत जिले भर के पीएचसी, सीएचसी पर गर्भवतियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें से 110 महिलाओं में हाईरिस्क प्रेगनेंसी चिन्हित की गई। उन्हें उचित परामर्श दिया गया।
जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों पर पीएमएस डे पर कुल 1800 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें से 110 हाई रिस्क प्रेगनेंसी की गर्भवती चिह्नित की गईं। वहीं 1050 गर्भवती महिलाओं को ई रूपी वाउचर जारी किया गया। इस वाउचर से गर्भवती जिले भर में चिन्हित जिले 27 चिह्नित अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर अपनी नि:शुल्क जांच करा सकेंगीं। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. राजेश झा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा पहुंचकर पीएमएसए डे का हाल जाना।
हर हाल में पीएमएसए डे का का लाभ गर्भवती को देने का निर्देश दिया। सीएमओ ने कहाकि हर माह की एक, 9, 16 व 24 तारीख को पीएमएसएमए डे पर गर्भवती की जांच की जाती है। इसका उद्देश्य मातृ और नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करना है। इसके मद्देनजर गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच, उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था (हाई रिस्क प्रेगनेंसी) की पहचान, पोषण, परिवार नियोजन तथा प्रसव स्थान के चयन के बारे में काउंसलिग की गई।
उन्होंने कहाकि स्वास्थ्य इकाइयों के प्रशिक्षित स्टाफ ने गर्भवती के रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, यूरिन टेस्ट, वजन और गर्भ में बच्चे की बढ़त आदि की जांच की। उन्हें खानपान और सरकारी सेवाओं के बारे में बताया गया। उन्हें आयरन, फोलिक एसिड और कैल्शियम की गोलियों सहित आवश्यक दवाएं भी दी गईं। इस अवसर पर जिला मातृत्व स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल भी रहे।