सुरौली में एक युवती बाजार में मोबाइल पर बात कर रही थी, तभी एक युवक ने उसका मोबाइल छीन लिया। युवती थाने गई और आरोपी को पकड़ने की मांग की। पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया। आरोपी पर…
सुरौली, हिन्दुस्तान संवाद। बाजार करने गई एक युवती मोबाइल पर बात कर रही थी, इस दौरान अपने दोस्त के साथ बाइक से आया एक युवक उसका मोबाइल छीन ले भागा। युवती थाने पहुंचकर आरोपी को पकड़ने की मांग करने लगी।
इसके बाद सुरौली पुलिस तत्काल हरकत में आई और पुलिस बल के साथ युवक के घर दबिश दी, लेकिन युवक फरार हो गया। युवती के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। युवती ने कुछ माह पूर्व उक्त युवक पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। युवक कुछ दिन पूर्व जेल से छूट कर आया है।
सुरौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने कुछ दिन पूर्व के एक गांव निवासी युवक पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में युवक जेल गया था और कुछ समय पूर्व ही वह छूट कर आया है। दो दिन पूर्व युवती अपने अपने छोटे भाई के साथ बाजार करने गई थी,जहां आरोपी युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से युवती का मोबाइल छीनकर ले भागा।
युवती कर तहरीर पर पुलिस ने आदित्य सिंह पुत्र आसाराम सिंह निवासी यद्दू परसिया थाना सुरौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि युवक की तलाश में लगातार दबिश डाला जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।