बरियारपुर के महुआपाटन में बुधवार को गंडक नदी में एक शव मिला। पुलिस की सक्रियता की कमी के कारण शव नदी की धारा में बह गया। स्थानीय लोगों की भीड़ पुल पर जमा हो गई, लेकिन पुलिस ने शव को बरामद नहीं किया।…
Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 9 Oct 2024 09:20 PM
Share
बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के महुआपाटन में बुधवार को गंडक नदी में उतराया हुआ शव दिखा। सूचना के बाद भी पुलिस के सक्रिय नहीं होने से शव नदी की धारा में बहता हुआ चला गया।
नदी में औंधे मुंह गिरे शव को उतराया हुआ देख महुआपाटन घाट के पुल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। शव नदी के धारा में बहता हुआ बरियारपुर व नौतन से दूर निकल गया।
थानाध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार ने कहा कि नदी में शव देखने की सूचना पर पुलिस गई थी, लेकिन शव बरामद नहीं हुआ है।