सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया-पकड़ी बरांव मार्ग पर 14 सितंबर की देर
सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया-पकड़ी बरांव मार्ग पर 14 सितंबर की देर शाम हुई कार दुर्घटना में घायल एक वृद्ध मंगलवार की रात की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना में मौके पर एक किशोरी की मौत हो गई तथा उसकी मौसी समेत दो अन्य लोग और घायल हो गए थे। इस घटना में घायल वृद्ध की भी मंगलवार की रात इलाज के दौरान भी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने कार बरामद कर चालक के विरुद्ध नामजद दो मुकदमा दर्ज किया था। चालक मौके से फरार हो गया था। कार से शराब व पानी का पाउच बरामद होने पर लोगों ने देर रात तक थाने पर हंगामा किया था। चालक के विरुद्ध सुरौली पुलिस ने दो मुकदमा दर्ज किया था।
देवरिया पड़की बरांव रोड पर चौदह सितंबर की देर शाम एक मनबढ़ कार चालक ने तेज रफ्तार कार चलाकर चार लोगों को रौंद दिया था । कार चालक सबसे पहले सिंगही पेट्रोल पंप के पास दो लोगों को रौंदा जिसमें बाइक से जा रहे साहिल सिंह निवासी परसिया हिरामन थाना सुरौली व पैदल जा रहे मोतीचंद प्रसाद निवासी सिंगही थाना सुरौली घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक ने रफ्तार बढ़कर लक्ष्मीपुर में सड़क किनारे टहल रहे एक किशोरी व उसकी मौसी को रौंद दिया जिसमें किशोरी अंजली यादव पुत्री रामभगत निवासी विशुनपुरा थाना सुरौली व उसकी मौसी नीधि पत्नी संदीप यादव को रौंद दिया था जिसमें अंजली की मौके पर मौत हो गई थी की मौके पर मौत हो गई थी जबकि उसकी मौसी नीधि का इलाज चल रहा है। घटना के बाद लोगों ने दौड़ाकर कार को उसके गांव से पकड़ लिया था तथा कार चालक को उसके गांव वालों ने छुड़ाकर भाग दिया। मौके पर पहुंची पुलिस कार को थाने ले आई थी जिससे चेकिंग के दौरान कर में शराब व पानी के पाउच बरामद हुआ था। रात भर थाने पर भीड़ जुटी रही। घटना के बाद निधि के पति संदीप व मोती चंद के भाई सुक्खू के तहरीर पर पुलिस ने चालक अमन सिंह पुत्र गिरिराज सिंह निवासी यद्दू परासिया के खिलाफ दो मुकदमा दर्ज किया था। इस घटना में घायल मोती प्रसाद(60) पुत्र स्व गुनई निवासी सिंगही थाना सुरौली की इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।