देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के बेलवा बाबू गांव में एक बड़ी चोरी की घटना हुई, जिसमें चोरों ने भीम शाही के घर से 70,000 रुपये नकद और लगभग सात लाख रुपये के जेवरात चुराए। चोर रात में घर में घुसे और…
भटनी (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के बेलवा बाबू गांव में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें चोरों ने भीम शाही, पुत्र स्व. साहबजादा शाही के घर से नकदी और लाखों के जेवरात चुरा लिए। घटना गांव के बाहरी इलाके में स्थित उनके घर में हुई, जहां चोरों ने रात में पीछे के रास्ते से छत पर चढ़कर घर में घुस गए। कमरे में रखे बक्से की कुंडी तोड़ दी और चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने 70,000 रुपये नकद और करीब सात लाख रुपये के जेवरात, जिनमें हार, टीका और मंगलसूत्र शामिल थे, चुरा लिए। चोरी के बाद जेवरात के डिब्बे गांव के पास बहने वाली छोटी गंडक नदी के किनारे बिखरे मिले। यह घटना तब सामने आई जब भीम शाही की पत्नी सुबह 4:30 बजे उठीं और घर का सारा सामान बिखरा पाया। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस की निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल
इस घटना से गांव में पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि भटनी पुलिस की लापरवाही के कारण चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और इस इलाके में पुलिस की गश्त न के बराबर है। भटनी पुलिस के समय पर कार्रवाई न करने और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत न होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार मौके से दो बाइक के निशान भी मिले हैं। जिससे यह पुष्टि होती है कि चोर दो बाइकों से आए थे। फिर भी, पुलिस की धीमी कार्रवाई से गांव के लोग नाराज हैं। पुलिस की लापरवाही को लेकर गांव वालों ने विरोध भी जताया है और मांग की है कि पुलिस अपनी गश्त बढ़ाए और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।