देवरिया में भाजपा नेता अमरेंद्र गुप्ता और सभासद लव कुमार सोनकर ने गौरा बरहज नगरपालिका में अनियमितताओं की शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता मुख्य…
देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में अनियमितता का आरोप लगाते हुए एक भाजपा नेता व सभासद ने अलग-अलग डीएम को पत्र लिखकर शिकायत किया था। दोनो मामलों के लिए डीएम ने मुख्य राजस्व अधिकारी के नेतृत्व में सात सदस्यीय समिति का गठन कर जांच करने का निर्देश दिया है। नगर के निवासी व भाजपा नेता अमरेंद्र गुप्ता ने 30 सितंबर को डीएम को पत्र लिखकर नगरपालिका परिषद गौरा बरहज में 26 बिंदुओ पर शिकायत करते हुए जांच कराकर कार्रवाई का अनुरोध किया था। वहीं सभासद लव कुमार सोनकर व अन्य ने भी 16 विन्दुओं पर शिकायत करते हुए जांच की मांग किया था। दोनो शिकायतों में एकरूपता को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने सात सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। मुख्य राजस्व अधिकारी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड बरहज के अधिशासी अभियंता, उपायुक्त वाणिज्य कर पंकज लाल, एआरटीओ व उपायुक्त उद्योग को समिति का सदस्य बनाया गया है। समिति को जांचपरांत आख्या को जिलाधिकारी को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।