तरकुलवा,हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार की सुबह घर में पोछा लगा रही एक 35 वर्षीय महिला
तरकुलवा,हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार की सुबह घर में पोछा लगा रही एक 35 वर्षीय महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के कोंहवलिया भरत राय गांव निवासी सरस्वती देवी (35) पत्नी टुनटुन शर्मा सोमवार की सुबह उठकर अपने घर में साफ सफाई करने के बाद पोछा लगा रही थी, इसी दौरान करंट की चपेट में आ गई। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
महिला का मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतका का एक बेटा वह दो बेटी है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।