देवरिया जिले में 107 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले जाएंगे। ये उपकेंद्र प्राथमिक चिकित्सा सुविधा प्रदान करेंगे जिससे क्षेत्र के लोगों को सीएचसी और पीएचसी जाने की आवश्यकता नहीं होगी। जिला स्वास्थ्य समिति…
देवरिया, निज संवाददाता। जिले में 107 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलेंगे। इन उपकेंद्रों प्राथमिक तौर चिकित्सा सुविधा मिलेगी और प्रारंभिक जांच भी की जाएगी। इसका सीधा लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। छोटी मोटी बीमारियों के इलाज के लिए रोगियों को सीएचसी, पीएचसी या मेडिकल कालेज की दौड़ नहीं लगानी होगी।
जिला स्वास्थ्य समिति से अनुमोदन के उपरांत सीएमओ ने जिले के विभिन्न ब्लॉकों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीन उपकेंद्र खोलने का अनुरोध राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक से किया था। इसकी संस्तुति मिल गई है। यह केंद्र पहले से संचालित 241 केंद्रों से इतर होंगे। उपकेंद्रों की संख्या जरुरत के अनुसार ब्लॉकवार अलग अलग निर्धारित की गई है। तरकुलवा ब्लॉक में सोहनरिया, हरपुर निजाम, नरायनपुर, सोनहुला रामनगर, सिरवनिया समेत कुल पांच उपकेंद्र खोले जाएंगे। बनकटा में आठ उपकेंद्र परसौनी आनंद, बौलिया पांडेय, सोहनपुर, गोरया टोला, गड़हा उर्फ कानूनगोई, पिपरा दक्षिण पट्टी, भोपतपुरा, करजहियां, भैसहीं में खोले जाएंगे। भटनी ब्लॉक में सात उपकेंद्र नूनखार, संवरेजी, खोरीबारी, पिपरा बिट्ठल, जेघरा, धरमखोर बाबू, बेलवा बाबू में खुलेंगे। देसही देवरिया में कुल छ: उपकेंद्र भरथा पट्टी, भटनी दादन, सहोदर पट्टी, सोनबरसा,बसंतपुर, पकड़ी वीरभद्र में खोले जाएंगे। गौरीबाजार में नौ उपकेंद्र उभांव, सवना लक्ष्मण, चरियांव खास, नौगवां, करमाजीतपुर, लेहड़ा, बागापार, देवतहा, चरियांव बुजुर्ग में खुलेंगे। रुद्रपुर ब्लॉक में करहकोल, ईश्वरपुरा, जोगिया, निबही, राजी बेलवा, कोरवा, लालपुर परसिया, रामपुर में उपकेंद्र खुलेंगे। रामपुर कारखाना ब्लॉक में कुशहरी, मदरापाली बुलाकी, केशरपुर, मुंडेरा मिश्र, धनौती कला में उपकेंद्र खोले जाएंगे।
भलुअनी ब्लॉक में बरडीहा अली, नरौली भीखम, सोनखरिका, बाकी सिंगही, देवरिया मीर, राम नगर, पड़री अनिरुद्ध, ठकुरदेवा में उपकेंद्र खुलेंगे। बैतालपुर में विक्रमपुर बिशुनपुर, रामपुर बनहर, अर्बन मेहड़ा, रामपुर लाला, छेरिहां, सिरजम देई, तिवईं, जंगल इमिलिहा, जंगल तरैनी में उपकेंद्र खुलेंगे। सदर ब्लॉक में पकड़ी खास, पिपरा चंद्रभान, नारायनपुर, चौमुखा, सिंगही, सुकरौली, फुलवरिया कुटी, बांसपार में उपकेंद्र खोले जाएंगे। भागलपुर ब्लॉक में बलिया दक्षिण, टीकर, बगही, कसिली, नेनुआ में उपकेंद्र खुलेंगे।
बरहज ब्लॉक में खोरी, कपरवार पूर्वी, खेरिया, बेलडाड़, एकडंगा में उपकेंद्र खुलेंगे। लार ब्लॉक में नदौली, कुंडौली, करमुआ, नेमा, अजना, पटना में उपकेंद्र खोले जाएंगे। पथरदेवा में रामनगर, बघौचघाट, सकतुआ बुजुर्ग, बृक्षापट्टी, मलसी, नेरुआरी और सलेमपुर ब्लॉक में धोबी, निजामाबाद, भीमपुर व बरौली में उपकेंद्र खुलेंगे। भाटपार रानी में नारायनपुर दूबे, खड़ेसर, बहोरवां, सरया द्वितीय, धोबरकन, भटवा पांडेय व कटघरा में उपकेंद्र खुलेंगे।
जिले में 107 नए उपकेंद्रों को खोलने के प्रस्ताव को जिला स्वास्थ्य समिति ने मंजूरी दी थी। इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक को भेजा गया था। इसे स्वीकृति मिल गई है। इसे शीघ्र खोल दिया जाएगा। इसके खुल जाने से क्षेत्र के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल जाएंगी। उन्हें दूर के स्वास्थ्य केंद्रों पर नहीं जाना पड़ेगा।
डॉ. राजेश झा, सीएमओ।