देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अविनाश मणि त्रिपाठी ने बताया है
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अविनाश मणि त्रिपाठी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु पिछड़ा वर्ग के शिक्षित एवं बेरोजगार युवक या युवतियों के लिए पूर्व संचालित ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटरउ प्रशिक्षण योजनान्तर्गत द्वितीय चरण हेतु आनलाइन आवेदन आमंत्रित गए है। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी जो शिक्षित एवं बेरोजगार हो तथा जनपद की किसी शैक्षिक संस्था में संचालित किसी कोर्स में अध्यनरत न हों एवं छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत आवेदन आनलाइन न किया गया हो। वे 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक विभागीय वेबसाइट http://backwardwelfareup.gov.in/ व http://obccomputertraining.upsdc.gov.in/ पर आनलाइन आवेदन कर सकते है।