रामपुर कारखाना के सिरसिया नंबर एक गांव में सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर विमलावती देवी ने रात में शौचालय बंद कर दिया। सुबह जब वह आई, तो फाटक का ताला टूटा मिला और विद्युत मोटर चोरी हो चुकी थी। उसने…
Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 6 Oct 2024 07:20 AM
Share
रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। स्थानी थाना क्षेत्र के सिरसिया नंबर एक गांव में सामुदायिक शौचालय स्थापित है। गांव निवासी विमलावती देवी पत्नी योगेंद्र प्रसाद शौचालय की केयर टेकर हैं। रात को वह शौचालय में ताला बंद कर घर चली आई। अगले दिन सुबह जब वह मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गई तो शौचालय के फाटक का ताला टूटा मिला। चोरों ने फाटक का ताला तोड़कर विद्युत मोटर चोरी कर लिया था। विमलावती ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मोटर चोरी का तहरीर दिया।