MP Weather Hindi: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। मॉनसून के विदा होने के साथ ही राजधानी भोपाल समेत अन्य शहरों में तापमान में उछाल दर्ज किया गया है।
आईएमडी के मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो 7 अक्तूबर से एक बार फिर जबलपुर, शहडोल सहित पूर्वी शहरों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, मध्य प्रदेश के कई जिलों में अक्तूबर महीने के तीसरे हफ्ते से मौसम में तेजी से बदलाव होने की संभावना है।
राजधानी भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर आदि शहरों में पारे के लुढ़कने के साथ लोगों को ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि 16 से 17 अक्तूबर के बाद से तापमान में गिरावट आएगी, जिससे पारा 20 डिग्री के नीचे लुढ़क सकता है।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो 6 अक्तूबर से कुछ जिलों में बारिश का दौर शुरू होगा। आईएमडी पूर्वानुमान के अनुसार, जबलपुर, ग्वालियर, सीधर, मऊंगज, बुरहानपुर, डिंडोरी, मंडला, बैतूल, बालाघाट, छिंछवाड़ा आदि जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, एमपी के अन्य जिलों में धूप खिलने के साथ ही तापमान में उछाल आएगा।
यह है एमपी का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग की बात मानें तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होने लगा है जिसकी वजह से हवाओं ने अपना रुख बदल लिया है। वातावरण में नमी के कम होने की वजह से बारिश की संभावना भी कम होती जा रही है।
कई शहरों में दिन के तापमान में उछाल आएगा। आपको बता दें कि विदित हो कि राजधानी भोपाल, विदिशा, खरगोन, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, हरदा, आगर, टीकमगढ़, देवास, दमोह,नर्मदापुरम, मंदसौर, इंदौर, सागर, रायसेननीमच, झाबुआ, खंडवा, गुना, राजगढ़ आदि से मॉनसून विदा हो चुका है।