सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भटनी – वाराणसी रेल मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के धनौती ढ़ाला के समीप शुक्रवार को ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भटनी – वाराणसी रेल मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के धनौती ढ़ाला के समीप शुक्रवार को ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ठेंगवल दुबे गांव के दिनेश दुबे (45) पुत्र स्व महेश दुबे सोमवार की सुबह घर से कहीं जाने के लिए निकले थे। वे अभी गांव से भटनी -वाराणसी रेल खण्ड पर स्थित धनौती ढ़ाला के समीप पहुंचे थे कि मुम्बई से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना ट्रेन के ड्राइवर ने स्टेशन अधीक्षक सलेमपुर को मेमो भेज दी।
जिसकी सूचना पर सलेमपुर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर युवक के शव की लोगों से पहचान करा उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल टी जे सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हुई हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।