देवरिया में पति से विवाद के बाद एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर स्थिति में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहाँ से गोरखपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जिससे परिवार…
देवरिया,निज संवाददाता। पति से किसी बात को लेकर हुए वाद विवाद बाद में एक महिला ने गुरुवार की सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में परिजन उसे जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
शुक्रवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मौत की सूचना से आस पास के लोगों, रिस्तेदारों तथा मायके वालों की भीड़ जुट गई। महिला के परिजनों और उसके मासूम बच्चों की चीत्कार सुन लोगों की आंखें नम हो गई। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के कसया रोड स्थित बालाजी मंदिर के निकट बद्री दास के बगीचा परिसर में बिहार के जगदीशपुर निवास संजय यादव अपनी पत्नी, मां और दो बच्चों के साथ रहता था। वह संजय लाइट हाउस के नाम से दुकान चलाता है। दशहरा में उसने कई जगह लाइट लगाने का सट्टा किया था। गुरुवार की सुबह पत्नी वंदना 32 वर्ष से उसका किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया। इसके बाद वह काम पर चला गया। इस दौरान वंदना ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।
इसकी सूचना मिलते ही संजय में घर आया और पत्नी को लेकर महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचा। जहां पर डॉक्टर ने वंदना की हालत गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। शुक्रवार को इलाज के दौरान वंदना की मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और रूद्रपुर से मायके वाले भी पहुंच गए। वंदना की एक 7 वर्ष की लड़की और 5 साल का लड़का है। गोरखपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।