देवरिया में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई, जहां शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। 30 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। प्रमुख मुद्दों में चयन वेतनमान, एरियर का…
देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को सदर बीआरसी स्थित शिक्षक भवन में हुई। जिसमें शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा किया गया। इसके साथ ही संगठन को मतबूत करने के लिए 30 अक्तूबर तक सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी लोग एकजुट होकर लग जाए। अधिक सदस्य बनने के लिए 30 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। शिक्षकों के प्रमुख मुद्दो में शिक्षको की लम्बित चयन वेतनमान की पत्रावली का निस्तारण, मानक विहीन व गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयो की समीक्षा कर कार्यवाही, सभी प्रकार के एरियर का भुगतान, ग्रेच्युटी भुगतान, नव नियुक्त शिक्षकों के भुगतान, सीसीएल और मेडिकल अवकाश की समस्या स्वीकृत आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि शिक्षको उनका शिक्षण कार्य करने में तमाम बाधांए किसी न किसी रुप में आ रही है। जिसमें उच्च अधिकारीगण तथा विभागीय अधिकारीगण दण्डात्मक कार्यवाही करने से बचे, नहीं तो प्राथमिक शिक्षक संघ चुप नहीं बैठेगा।
जिला मंत्री आनद प्रकाश यादव ने कहा कि वर्तमान से शिक्षक अपना कार्य, एवं उत्तरदायित्वों का निर्वहन् मनोयोग से कर रहे हैं। बैठक की की अध्यक्षता शैलेन्द्र सिंह और संचालन ऋषिकेश जायसवाल ने किया। इस दौरान डॉ.सत्यप्रकाश सिंह, जयप्रकाश मणि, वैजनाथ पति त्रिपाठी, ऋषिकेश जायसवाल, विनोदकुमार मिश्र, रबीन्द्र कुमार पाण्डेय, रंजन तिवारी, नित्यानंद यादव, संजय मिश्र, जयप्रकाश सिंह, शफीक अहमद खान, ब्रजेश राव, ओमप्रकाश शुक्ला, रमेश कुमार यादव, नरेन्द्र प्रताप राव, राजेश कुमार शर्मा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, रामनिवास यादव, पुरुषोत्तम, शाकिर अली, निर्भय राय, फखरे आलम, आशुतोष शाह, विक्रम प्रताप राव, दीनानाथ चतुर्वेदी, जयप्रकाश कुशवाहा, नन्दलाल यादव, अमितेश बरनवाल, ओमप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।