पथरदेवा/देवरिया में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के आधा दर्जन वार्डेन और अन्य शिक्षणेत्तर कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। इन पर अनियमितता की शिकायत थी। कर्मचारियों को नई जगह पर कार्यभार…
पथरदेवा/देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के आधा दर्जन वार्डेन और अन्य शिक्षणेत्तर कार्मियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। इनमें से अधिकतर लोगों पर अनियमितता की शिकायत थी। संबंधित कर्मचारियों को दो कार्य दिवसों के अंदर नई जगह पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
जिले में 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है। शुक्रवार को डीएम की संस्तुति पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने दो वार्डेन, दो लेखाकार और दो अनुचरों का एक ब्लाक से दूसरे ब्लाक में स्थानांतरित करने का आदेश जारी कर दिया।
भटनी की वार्डेन अनुराधा सैनी को भाटपार रानी, रानी दीक्षित को भटनी, बघौचघाट(पथरदेवा) के लेखाकार अभिषेक यादव को भाटपार रानी, शिव प्रसाद को पथरदेवा, अनुचर इस्लाम अंसारी को भटनी और राकेश यादव को पथरदेवा भेजा गया है। बीच सत्र में स्थानांतरण होने से कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।