संवाददाता। राजेन्द्र मानव।
थाना घोरावल क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरियों को टार्च व लाल साफा प्रदान कर किया गया सम्मानित।
तत् पश्चात पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना घोरावल का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।
निरीक्षण के दौरान थाना घोरावल के विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए समस्त अभिलेखों के रखरखाव, अध्यावधिक करने हेतु दिए गए सख्त निर्देश।
थाना कार्यालय, परिसर, शस्त्रागार, पुलिस बैरक व भोजनालय आदि का भ्रमण कर साफ-सफाई हेतु दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
सोनभद्र। दिनांक 04.10.2024 को अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा नव निर्मित पुलिस चौकी उम्भा थाना घोरावल का लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) द्वारा थाना घोरावल क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरियों को लाल साफा व टार्ज भेंट कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। तत् पश्चात पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अशोक कुमार मीणा द्वारा थाना घोरावल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, सीसीटीवी, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, पुलिस बैरक, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के अभिलेखों जैसे- अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का निरीक्षण कर उन्हें बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रख-रखाव, थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में न्यायालय के निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित/शिकायतकर्ता की शिकायतों को विनम्रता पूर्वक सुनने व उनके प्रार्थना-पत्रों को रजिस्टर में क्रमबद्ध तरीके से अंकित कर उसकी शत-प्रतिशत सुनवाई करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई करने, शस्त्रों का रख-रखाव व नियमित साफ-सफाई करने, मिशन शक्ति कक्ष/महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मी को आने वाली फरियादियों की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनका निस्तारण कराने के साथ ही एंटी रोमियों टीम को अपने बीट क्षेत्र में जाकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गये ।