सलेमपुर के हरैया वार्ड में एक युवक शुभम विश्वकर्मा को कुछ लोगों ने डंडे और लाठी से पीटा। बचाने आई मां उमा देवी को भी मारपीट का शिकार होना पड़ा। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने…
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के हरैया वार्ड के कुम्हार टोला के समीप गुरुवार की रात कुछ लोग एक युवक को घर से निकलकर डंडे व लाठी से पिटाई करने लगे। बेटे को पिटता देख मां पहुंची तो उसे भी मनबढ़ों ने बेरहमी से पीटा। वहीं परिजन घायल बेटे व मां को इलाज के लिए सीएचसी लाएं, जहां डॉक्टर ने जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर दो युवकों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
गुरुवार की रात नगर के हरैया वार्ड के कुम्हार टोला के समीप कुछ लोग विवाद आपस में कर रहे थे। दरवाजे पर विवाद की आवाज सुन उसी वार्ड का रहने वाला शुभम विश्वकर्मा (22) पुत्र विजय विश्वकर्मा पहुंचा और विरोध किया। इसी बात को लेकर कुछ युवकों ने शुभम की बेरहमी से पिटने लगे। वह घर में जान बचा भागा तो वे मनबढ़ घर मे घुस कर युवक को बाहर निकाल कर लाठी डंडे से पीटने लगे। बेटे को पिटता देख मां उमा देवी पहुंची तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर फरार हो गए।
दोनों घायलों को इलाज के लिए परिजन सीएचसी लाएं, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यह पूरी घटना सीसी टीवी में कैद हो गई है। वीडियो में जिसमें दो लोग डंडे से बुरी तरह मारते हुए नजर आ रहे है। पीड़ित के तहरीर पर व सीसीटीवी फुटेज में मारपीट करने वाले इस मामले में कोतवाली क्षेत्र के भरौली निवासी विक्की मद्धेशिया पुत्र दिनेश मद्धेशिया एवं दुर्गेश मद्धेशिया पुत्र दिनेश मद्धेशिया निवासी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या की प्रयास की धारा 109, 115, 352, 351(3), 131, 333 के तहत केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
कोतवाल टी जे सिंह ने बताया गया की मारपीट करने का एक मामला आया है। पीड़ित की तहरीर पर पूरा मामला सीसीटीवी की फुटेज व अन्य जांच कर दो युवक विक्की मद्धेशिया पुत्र दिनेश मद्धेशिया व दुर्गेश मद्धेशिया पुत्र दिनेश मद्धेशिया निवासी भरौली पर हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।