देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म दो और तीन पर कार्य करते समय ओएचई तार से दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। मजदूर विकास यादव और आशीफ सिद्दकी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां…
देवरिया,निज संवाददाता। सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफाम नम्बर दो और तीन पर काम करते समय शुक्रवार को ओएचई तार के चपेट में आने से दो मजदूर गम्भीर रूप से झुलस गए। आरपीएफ ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्कसों ने एक मजदूर की स्थिति गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए निर्माण कार्य चल रहा है। एक कंपनी कर्मचारियों को लगाकर निर्माण कार्य करा रही है। शुक्रवार को प्लेटफाम नम्बर दो और तीन पर एक कंपनी और रेलवे के अधिकारियों के देख रेख में कटरैनशेड डालने का काम चल रहा था। छज्जा डालते समय दो मजदूर रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरे ओएचई तार के सम्पर्क में आ गए।
जिससे कार्य कर रहे मजदूर विकास यादव (22)पुत्र सुख्खू यादव और आशीफ सिद्दकी (21) पुत्र इरशाद निवासीगण माधोपुर थाना रामपुर कारखाना झुलस गए। आरपीएफ ने दोनों मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने विकास की स्थिति गंभीर देख कर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।