देवरिया जिले में डेंगू के छह नए मामले सामने आए हैं। मरीजों को महर्षि देवरहा बाबा चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती किया गया है। इनमें से कई रोगियों को डेंगू वार्ड में शिफ्ट किया गया है और अब तक 15 में से…
देवरिया, निज संवाददाता। जिले में डेंगू के छ: नए रोगी मिले हैं। इन्हें महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है। इनमें दो रोगियों को अन्य वार्ड में डेंगू की पुष्टि होने पर डेंगू वार्ड में शिफ्ट कराया गया है। इन्हें मिलाकर भर्ती कुल 15 रोगियों में से छ: को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।
विगत 15 घंटे में यह रोगी मेडिकल कालेज में भर्ती किए गए हैं। इनमें से सुंदरपुर बनकटा की जिगिया देवी (52) को फीमेल मेडिसीन वार्ड से व लार क्षेत्र के नैनी गांव के रोहन (6) को पीआईसीयू से डेंगू वार्ड में शिफ्ट किया गया है। इन रोगियों की चिकित्सा की जा रही है।
इसके अलावा सदर ब्लॉक के बतरौली पांडेय के आयुष पांडेय (18), बरहज क्षेत्र के फरहा बाबू निवासी सौरभ मिश्र (28), गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बर्दगोनिया निवासी जरीना (20), रामपुर कारखाना क्षेत्र के रुस्तमपुर निवासी गनेश (22) को डेंगू के संदेह में चिकित्सकों ने डेंगू वार्ड में भर्ती किया है। इनका इलाज किया जा रहा है। इसके साथ तीन अक्टूबर को दो और चार अक्टूबर को चार को मिलाकर विगत 24 घंटे में छ: रोगियों को स्वास्थ्य लाभ होने घर भेज दिया गया।