संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट। रोटरी कलुह ऑफ रेणुकूट का अधिष्ठापना दिवस हिण्डालको क्लब, विंध्याचल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रोटेरियन आदित्य पांडे द्वारा ‘मीटिंग कॉल टू ऑर्डर’ से की गई। रोटेरियन पांडे ने सभी अतिथियों और सदस्यों का स्वागत किया और अपने उदबोधन में अपने अनुभव साझा करते हुए, 202324 की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और रोटरी क्लब ऑफ रेणुकूट की टीम का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस वर्ष को सफल बनाया। सचिव कमलेश सिंह ने 2023-24 का सचिवीय रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद, ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह में रोटेरियन डॉ. नीलम त्रिपाठी ने अध्यक्ष का पद संभाला और रोटेरियन संजय रुथाला को 2024-25 के लिए सचिव नियुक्त किया। अपने अध्यक्षीय स्वीकृति भाषण में, डॉ. त्रिपाठी ने अपने दृष्टिकोण एवं वर्ष 20224-25 की प्लानिंग को साझा किया। अतिथि सम्मान रोटेरियन एन. एन. रॉय ने बताया कि रोटरी नेतृत्व और नेटवर्किंग का एक बेहतरीन मंच है। मुख्य अतिथि मेजर डोनर राजीव जयपुरिया ने अपने संबोधन में साझा किया कि रोटरी आपके जीवन में कैसे बदलाव लाती है और आप किस प्रकार एक अलग व्यक्तित्व में ढल जाते हैं यह रोटरी का जादू है।बकार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने 2024-25 के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की पिन पहनाकर रोटरी के कर्तव्यपथ की शपथ दिलाई। नए सदस्यों को भी पिन पहनाकर और रोटरी की शपथ दिलाकर रोटरी की सदस्यता प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन डॉ. प्रेमलता ने किया। कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. राकेश रंजन और सचिव सुभाष राय भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन मनीष सिंह, रोटेरियन संतोष यादव, रोटेरियन मुकेश सिंह ,रोटेरियन शशि तिवारी, रोटेरियन हेमंत पांडे, और रोटेरियन अर्चना राठौर का विशेष योगदान रहा।