देवरिया, निज संवाददाता। जीआईसी में नए भवन के निर्माण, छात्रावास, लाइब्रेरी, म्यूजियम, स्मार्ट क्लास,
देवरिया, निज संवाददाता। जीआईसी में नए भवन के निर्माण, छात्रावास, लाइब्रेरी, म्यूजियम, स्मार्ट क्लास, शौचालय के निर्माण तथा अन्य सुविधाओं के लिए शासन से स्वीकृति मिली है। इसे लेकर गुरुवार को कालेज सभागार में सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि जीआईसी जनपद का एक गौरव है। और हम जनप्रतिनिधियों विशेष कर कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही के प्रयास से इसके बेहतरी के लिए शासन से जो धन अवमुक्त हुआ है उससे कालेज में छात्रों के लिए मूलभूत सुविधाओं का विकास होगा। उन्होंने कहा कि कालेज में जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों से विद्यार्थी अध्ययन के लिए आते हैं जिन्हे विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यहां एक हजार विद्यार्थियों के लिए छात्रावास बन जाने से छात्र और छात्राओं को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक शिव नारायण सिंह ने कहा कि भवन निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो तथा नियत समय में कार्य पूरा हो इसके लिए हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे। इस दौरान भाजपा नेता दिवाकर मिश्रा, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकिंकर मिश्रा, एक्सईएन राजेंद्र नाथ राय, जेई ज्योति नारायण, सतीश कुमार पांडे, रामप्रताप सागर, नंद लाल चौधरी, नीरज सिंह, मनीष मणि त्रिपाठी, प्रिंस चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।