सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बेटे से मिलने के लिए निकले एक पिता नौ दिन पर्व
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बेटे से मिलने के लिए निकले एक पिता नौ दिन पर्व गायब हो गए। मईल थाना क्षेत्र के दीघड़ा सुमाली गांव निवासी गजेन्द्र मिश्र पुत्र स्व राम परसन मिश्र अपनी पत्नी सुमन मिश्रा व बड़े बेटे शिवम मिश्र के साथ सलाहाबाद वार्ड किराए का मकान लेकर रहते है।
गजेंद्र नौ दिन पूर्व पत्नी व बड़े बेटे से कह कर घर से निकले कि गोरखपुर अपने छोटे बेटे आलोक से मिलने जा रहे हैं। बस से वे दिन में दो बजे करीब सलेमपुर बस स्टैण्ड से निकले। चोरी चौरा के समीप पहुंचे तो पत्नी से बात हुई लेकिन उसके बाद से कोई संपर्क नहीं हो सका। आसपास व रिश्तेदारों के यहां उनके बारे में पता किए, लेकिन कुछ पता नही चल सका।
इस मामले में गजेन्द्र के गायब होने व अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए बड़े बेटे शिवम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।