खुखुन्दू,हिंस। एक विवाहिता का उसके पति ने घर से निकाल दिया है। थाना क्षेत्र
Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 2 Oct 2024 12:39 PM
Share
खुखुन्दू,हिंस। एक विवाहिता का उसके पति ने घर से निकाल दिया है। थाना क्षेत्र के मुशैला खुर्द निवासी पूजा की शादी चार माह पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के पड़री मल्ल निवासी एक व्यक्ति से हुई थी।
शादी के कुछ दिनों बाद ही पति सहित ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करने लगे। दी गई तहरीर में उसने आरोप लगाया है कि उसके पति ने घर से निकाल दिया है।