देवरिया, निज संवाददाता। स्कूलों में स्वच्छता की शपथ के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व
देवरिया, निज संवाददाता। स्कूलों में स्वच्छता की शपथ के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर समारोह पूर्व विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सेवा समिति बनवारी लाल इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गई,जिसमें छात्र- छात्राओं ने बढ़कर हिस्सा लिया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज छात्र-छात्राओं में स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन पर बल दिया गया।
कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक रमाशंकर चौरसिया रहे। छात्र-छात्राओ में,प्रणव पाठक, विकास कुमार गुप्ता,अर्पित कुमार,सलोनी मिश्रा,आदि अपने विचार रखें। उक्त अवसर पर मेजर बीडी पांडेय,डॉ अरविंद कुमार शुक्ल,डॉ शिवधारी प्रसाद,अखिलेश कुमार पांडेय, संजयानंद पांडेय,अजय कुमार पांडेय,संजीव कुमार पाठक,श्रीमती सुमन सिंह,अविनाश कुमार बरनवाल,गुलाब चन्द्र चौरसिया ,संतोष कुमार राय,आदित्य त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
युग निर्माण सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवरिया खास में प्रबंधक संगीता पाण्डेय ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को विस्तार पूर्वक बताया। विद्यालय के प्रशासक हरिशंकर मणि तथा प्रधानाचार्य कमलेश कुमार सेन ने लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी के द्वारा किए गए कार्यों का विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।
रेड क्रॉस ने मनाया अहिंसा दिवस, विभूतियों को किया सम्मानित
देवरिया। रेडक्रास देवरिया द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में राष्ट्रपिता की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि रेडक्रास सोसाइटी की पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि हमें रेड क्रास के स्वयंसेवकों की सेवा भावना से सीख लेने की जरूरत हैं I रेड क्रास सोसाइटी के उप सभापति अखिलेन्द्र शाही ने कहा कि रेड क्रॉस अपनी सेवा के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अजय कुमार शाही, कैप्टन संतोष चौरसिया, सीडीपीओ देवेंद्र सिंह, सूर्यभान गौतम, अवधेश सिंह, नेहरू युवा केंद्र गरिमा पाण्डेय, स्वास्थ्य विभाग के डा. एस के सिन्हा डा. बी एन गिरि, समन्यवक सोशल आडिट, नीतू सिंह, समाजिक संस्थाओ में मारवाड़ी युवा मंच, बरनवाल युवा मंच, रोटरी क्लब, रेड क्रॉस से तारकेश्वर विश्वकर्मा गिरिजेश श्रीवास्तव, मनीष राज गुप्ता पं. गिरजेश मिश्र, सुनील गुप्ता, सुजीत मिश्र, धर्मेंद्र पांडे, अवधेश चौरसिया संतोष गुप्ता, पुलिस विभाग से मुख्य आरक्षी अमरेंद्र सिंह, आरक्षी अश्वनी त्रिपाठी सम्मानित किए गए। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा, रेड क्रॉस सोसाइटी के संरक्षक विष्णु अग्रवाल, अनिल तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रविकांत मणि त्रिपाठी ने किया।
भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
तरकुलवा।क्षेत्र के रामधारी पांडेय इंटर कॉलेज पगरा में गांधी जयंती पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सब्बू खातून प्रथम, अंकिता गुप्ता द्वितीय और अतुल यादव तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में अनुष्का सिंह प्रथम, अन्नू प्रजापति व संजना गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। अक्षय यादव व साधना प्रजापति को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य सत्येंद्र प्रसाद व शिक्षकों ने मेडल देकर सम्मानित किया गया।
ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीओ अरुण कुमार पांडेय व ब्लॉक प्रमुख राम अशीष गुप्ता, थाना परिसर में थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय, नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष जनार्दन कुशवाहा व बीईओ हिमांशु सिंह, ओमप्रकाश राव इंटर कॉलेज बसंतपुर गढ़रामपुर में ध्वजारोहण प्रबंधक शशिकांत राव, रमेशचंद्र राव नवतप्पी महाविद्यालय में संरक्षक राजेंद्र प्रताप राव, शहीद रामचन्द्र इंटर कॉलेज बसंतपुर धूसी में प्रधानाचार्य डॉ.स्वतंत्र यादव, कॉन्सेप्ट एकेडमी जमुनी में प्रबंधक जयराम राव, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल महुआपाटन में धर्मेन्द्र गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।
विविध कार्यक्रमों के बीच मनाई गई जयंती
बरहज। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री की जयंती विविध कार्यक्रमो के बीच मनाई गई। तहसील में उपजिलाधिकारी अंगद यादव ने ध्वजारोहण किया। तहसीलदार अरुण कुमार भी मौजूद रहे। नपा में अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। नगर के वार्डो में सफाई भी हुई। ईओ निरुपमा प्रताप, मनोज गुप्त, महेश यादव, राजेश जायसवाल, सन्तोष गहमरी आदि मौजूद रहे।
बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गोष्ठी आयोजित हुई। प्राचार्य प्रो.शम्भुनाथ तिवारी डा.अरविन्द पाण्डेय, डा.विनय तिवारी, डॉ विनीत पांडेय, डा.वेद प्रकाश सिंह, डॉ संजीव कुमार, डॉ प्रभु कुमार, डॉ अजय बहादुर, डॉ ब्रजेश कुमार यादव ने संबोधित किया।
कपरवार संवाद के संवाद के अनुसार कपरवार गांधी चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा की साफ सफाई कर पुष्प अर्पित किया। राजेश मिश्रा,मंडल अध्यक्ष रामजोखन निषाद, शत्रुघ्न सिंह विशेन,मंडल मंत्री हेमंत चौहान,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रह्लाद गुप्ता उपस्थित रहे।