देवरिया, निज संवाददाता। भटनी ब्लॉक में ग्राम पंचायतों को मनरेगा भुगतान नहीं करने तथा
देवरिया, निज संवाददाता। भटनी ब्लॉक में ग्राम पंचायतों को मनरेगा भुगतान नहीं करने तथा खण्ड विकास अधिकारी के खिलाफ शिकायतों की जांच होगी। ब्लॉक की 71 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को पक्के कार्य भुगतान नहीं किया गया। बजट आने के बाद भी भुगतान न करने पर ग्राम प्रधानों ने ब्लाक पर प्रदर्शन किया था। मनरेगा का भुगतान नहीं करने तथा बीडीओ की मनमानी कार्य प्रणाली की एक व्यक्ति ने डिप्टी सीएम से शिकायत किया था। शासन ने डीएम को शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया है।
जिला मुख्यालय से लेकर विकास खण्डों तक मनरेगा में मनमानी पर अंकुश नहीं लग रहा है। मनरेगा योजना में बजट के 60 फीसदी से कच्चा व 40 फीसदी से पक्का कार्य कराया जाता है। ग्राम प्रधानों द्वारा कार्य कराने के 10 महीने बाद भी पक्के कार्य का भुगतान नहीं किया गया। शासन स्तर से पिछले महीने पक्के कार्य के मैटेरियल का भुगतान करने को बजट भेजा गया। बजट मिलने के दौरान भटनी के खण्ड विकास अधिकारी का डोंगल सक्रिय हो चुका था।
लेकिन कार्य कराकर मैटेरियल के पैसे को भटक रहे ग्राम प्रधानों को भुगतान नहीं किया गया। भटनी क्षेत्र के बलुआ अफगान निवासी दूर संचार मंत्रालय व पूर्वोत्तर रेलवे के पूर्व सदस्य डा. सत्यनारायण शर्मा ने 19 सितंबर को भटनी ब्लाक के ग्राम प्रधानों को मनरेगा योजना के तहत मैटेरियल का भुगतान नहीं करने तथा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा कार्यो में रूचि नहीं लेने, अपने कार्यो से सरकार की छवि खराब करने की शिकायत प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से की।
इसमें कहा कि बीडीओ द्वारा कार्यो को उलझाकर जनता को परेशान व अनावश्यक भाषा का प्रयोग किया जाता है। उनके क्रिया कलापों से जनप्रतिनिधियों व आम जनता में आक्रोश है। सरकार द्वारा जीरो टालरेंस पर जोर दिया जाता है, जबकि बीडीओ द्वारा सरकार की छवि धूमिल किया जा रहा है। उन्होंने शिकायत की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की।
उप मुख्यमंत्री के निजी सचिव रामलाल ने जिलाधिकारी को शिकायत की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। डीएम दिव्या मित्तल ने शिकायत की जांच कराने को एडीएम को लिखा है।