तरकुलवा,हिन्दुस्तान संवाद। एक सप्ताह पूर्व घर छोड़कर फरार हुए प्रेमी युगल को पुलिस ने
तरकुलवा,हिन्दुस्तान संवाद। एक सप्ताह पूर्व घर छोड़कर फरार हुए प्रेमी युगल को पुलिस ने खलीलाबाद से बरामद कर थाने लाई तथा परिजनों को सूचना दी। लगभग 2 घंटा चली पंचायत के बाद परिजन दोनों के निकाह करने पर राजी हुए, तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का अपने बहन के देवर से चार वर्ष से प्रेम प्रपंच चल रहा था। जिसकी भनक दोनों परिवारों को थी। प्रेमी युगल जब शादी करने की जिद पर अड़े तो परिजन तैयार नहीं हुए। दोनों एक साथ जीने मरने की कसम खाकर एक सप्ताह पूर्व घर छोड़कर फरार हो गए। नाराज युवती की मां ने तरकुलवा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को खलीलाबाद से पकड़कर थाने लाई तथा परिजनों को सूचना दी।
दोनों को परिजन सूचना पाकर पथरदेवा पुलिस चौकी पर पहुंचे। जहां घण्टों चली पंचायत के बाद दोनों पक्ष निकाह करने की बात स्वीकार कर लिया। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। चौकी इंचार्ज शैलेश ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल बालिग है दोनों के परिजन आपस में सुलह कर लिए हैं, दोनों के निकाह की तैयारी हो रही है।