भाटपाररानी में चोर समझकर बिहार के रहने वाले नौ लोगों को पकड़कर प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों में पूर्व चैयरमैन प्रतिनिधि और सभासद पति शामिल हैं।…
भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत भाटपाररानी के सोहनपार वार्ड में शनिवार की रात चोर के शक में बिहार के रहने वाले स्कार्पियो सवार नौ लोगों को पकड़ कर प्रताणित करने के आरोप में पुलिस ने 35 के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों में पूर्व चैयरमैन प्रतिनिधि व सभासद पति समेत चार नामजद और अन्य अज्ञात हैं। पुलिस ने बिहार के रहने वाले युवक की तहरीर पर कार्रवाई की है। बिहार प्रांत के सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के ग्राम तितरा टोला विशुनपुरा निवासी अंश सिंह पुत्र राकेश सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि 28 सितंबर को अपने साथी सचिन कुमार सिंह ग्राम लक्ष्मीपुर थाना मैरवा के साथ उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी से अन्य मित्रों के साथ रात 8:00 बजे सलेमपुर जाकर गाड़ी बनवाये तथा रात के करीब 10:30 बजे बियर आदि पीने के बाद घर के लिए रवाना हुए। बीच में ग्राम सिकटिया में कुछ देर रुक गए। चित्रसेन बनकटा बिहार सीमा में दाखिल होने जा रहे थे कि बिहार की पुलिस को देख कर गाड़ी पीछे मुड़ा लिए। यह देख बिहार एक्साइज पुलिस पीछा करने लगी। भागने के दौरान सोहनपार ढाला पहुंचे जहां ढाला बंद होने के कारण दाहिने मुड़ गए आगे रास्ता बंद होने के कारण सोहनपार वार्ड के लोग पकड़ लिए तथा चोर कह कर मारने पीटने लगे। युवक का आरोप है कि उसे और उसके साथियों का हाथ बांध कर चोर कहते हुए गांव में घुमाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सोहनपार निवासी पूर्व चैयरमैन प्रतिनिधि रविन्द्र कुशवाहा, संतोष पांडेय, सभासद पति संजय यादव, व सूरज जायसवाल समेत 30,35 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष दिलीप पांडेय ने बताया कि चार नामजद व 35 अज्ञात के विरुद्ध बीएनएस की धारा 191(2) 115(2) 127(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।