देवरिया में तीन दिन की बारिश के बाद महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज खुला, जहां मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर ओपीडी तक लंबी लाइनें लगी रहीं। मरीजों ने घंटों तक इंतज़ार किया,…
देवरिया, निज संवाददाता। जिले में तीन दिनों से हो रही बारिश के बाद सोमवार को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज खुला तो रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर ओपीडी तक मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। अनुमान से अधिक रोगियों के पहुंचने से पूरी व्यवस्था चरमरा गई। सभी जांच केंद्रों से लेकर प्रत्येक विभागों की ओपीडी के सामने अस्पताल बंद होने तक लंबी लाइन लगी रही। कई स्थानों पर बगल से अंदर जाने को लेकर हो-हल्ला और धक्का-मुक्की हुई। सुरक्षा कर्मियों व कर्मचारियों ने समझाया-बुझा कर लाइन में खड़ा कराया। घंटो लाइन में लगने के बाद मरीज डॉक्टर तक पहुंच सके। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा बिहार के सीमावर्ती इलाके के लोग भी इलाज कराने आए थे। सुबह आठ बजे से ही पर्ची काउंटर पर मरीजों और परिजनों की लम्बी लाइन लग गई, जो दोपहर करीब 1.20 बजे तक रही। इलाज कराने के लिए लगभग तीन हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसके अलावा करीब 1500 से अधिक पुराने मरीज भी पहुंचे थे। रजिस्ट्रेशन के बाद लोग मरीज ओपीडी में पहुंचने लगे और लाइन लगनी शुरू हो गई। मेडिसिन विभाग और चेस्ट फिजिशन विभाग में सुबह 11 बजे लंबी कतार थी। बगल से जाने पर लोगों ने हंगामा मचाया। हड्डी रोग लम्बी लाइन लगी थी, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
सबसे अधिक तो सर्जरी में भी भीड़ थी, यहां भी हंगामा हुआ, सुरक्षा कर्मियों ने शांत कराया। जहां बैठे चिकित्सक एक एक कर मरीजों को देख रहे थे। ईएनटी में भी भीड़ रही। करीब 2.20 बजे तक लाइन लगी थी। यहां भी मरीजों ने आपस में धक्का-मुक्की किया। रुद्रपुर से आए रमेश ने बताया कि वह अपनी मां को दिखाने आया है। वृद्ध होने के चलते वह फर्स पर बैठी हुई है। सुबह 11 बजे से लाइन में लगा हुआ अभी तक नम्बर नहीं आया है। वहीं पास में खड़ी मनोरमा ने बताया कि चिकित्सकों से प्रतिदिन बदलने से बड़ी परेशानी हो रही है। सुबह से लाइन में लगे थे तो अब नम्बर आया है। सलेमपुर से आशुतोष ने बताया कि कुछ दिनों से बुखार आ रहा है दिखाने के लिए लाइन में लगा हूं 1 बजे के बाद नम्बर आएगा।
एक्स रे के लिए भी करना पड़ा घंटो इंतजार
महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में पिछले दो दिनों से बरसात के बाद सोमवार को मरीजों की संख्या बढ़ गई। शुक्रवार और शनिवार को चिकित्सकों द्वारा एक्सरे जांच के लिए सुबह से मरीज पहुंचे हुए थे। वहीं सोमवार की सुबह से अलग-अलग विभाग के चिकित्सक एक्सरे के लिए लिखे थे। जिसके लिए सुबह से ही लोग लाइन लगाए हुए थे। एक्सरे के लिए मरीजों की लम्बी लाइन लगी हुई थी। इसे देखते हुए कुछ लोग तो बिना एक्सरे कराए ही घर वापस चले गए। रामगुलाम टोला संतोष कुमार ने कहा कि एक्सरे के लिए काफी लम्बी लाइन लगी है। आर्थो में दिखाया है चिकित्सक ने एक्सरे के लिए लिखा है। मंगलवार को आकर जांच कराने के बाद दिखाएंगे। आधा घंटा तक लाइन में खड़े होने के बाद घर जा रहा हूं।
पैथेलॉजी पर लगी रही लोगों की भीड़ होती रही धक्का-मुक्की
मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भीड़ को देख कर कुछ लोग अपने परिजनों को खाली स्थान पर बैठाकर स्वंय लाइन में लगे हुए थे। सोमवार को अलग अलग विभाग के चिकित्सकों ने पैथोलॉजी जांच लिखा था। वहीं शनिवार को भी जांच लिखा गया था। मरीज पैथोलॉजी पर जांच के लिए पहुंचे, जहां रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। लोग घंटो में लाइन में लखने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद ब्लड सेंपल के लिए भी आधा घंटा तक लाइन में खड़ा होना पड़ा। यही हाल पैथोलॉजी में रिपोर्ट लेने के लिए मरीजों और उनके परिजनों को झेलना पड़ा। घंटो लाइन में खड़ा होने के बाद काउंटर पर पहुंचे और अपना रिपोर्ट लिया।
काफी देर लाइन में लगने पर मिली दवा
दवा लेने के लिए भी काउंटर पर लोगों की भीड़ लगी रही। महिला और पुरुष के अलग-अलग लाइन लगा हुआ था। दवा लेने के लिए लम्बी लाइन लगी हुई थी। इसके चलते मरीजों घंटो लाइन में खड़ा होना पड़ा। मरीजों की भीड़ को देखते हुए दवा काउंटर को तीन बजे तक खुला रहा। इसके बाद भी कई लोगों को बिना दवा के ही बैरंग वापस लौटना पड़ा।
दो दिनों के बरसात और रविवार के बाद सोमवार को अस्पताल खुला है, जिससे मरीजों की भीड़ बढ़ी है। लोगों को कुछ परेशानी हुई होगी। सभी को इलाज, जांच, दवा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। लोगों को व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने की जरूरत है।
डॉ. एचके मिश्रा, सीएमएस।