देवरिया, निज संवाददाता। बरहज तहसील के रूच्चापार निवासी सुमेर पाल व राजू यादव ने
Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 30 Sep 2024 12:56 PM
Share
देवरिया, निज संवाददाता। बरहज तहसील के रूच्चापार निवासी सुमेर पाल व राजू यादव ने खाद के गढ्ढे मामले में ग्राम प्रधान के दबाव में लेखपाल पर फर्जी रिपोर्ट लगाने की शिकायत जिलाधिकारी से किया है। इसमें कहा है कि 12 अप्रैल-22 से अब-तक ग्राम सभा रूच्चापार में तीन लेखपाल नियुक्त हो चुके हैं।
सभी लेखपाल आराजी संख्या 119 व 120 रास्ता व खाद गड्ढा की जमीन में अलग-अलग जांच आख्या प्रस्तुत किया। 24 सितंबर को जो रिपोर्ट लगाया गया है वह बिल्कुल गलत है। उन्होंने इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।