देवरिया, निज संवाददाता। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत सोमवार को मेधावी छात्राओं
देवरिया, निज संवाददाता। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत सोमवार को मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में यह कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने जिले की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की 10-10 मेधावी छात्राओं को 5000-5000 रु. पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुये सम्मानित किया गया। जिला परिवीक्षा अधिकारी देवरिया ने बताया गया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत प्रत्येक वर्ष मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष भी हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की 10-10 छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है। इससे अन्य छात्राओं के अन्दर आत्मबल उत्पन्न होगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अखिलेन्द्र शाही रेडक्रास सोसाइटी, नीतू भारती व मीनू जायसवाल वन स्टाप सेन्टर के महिला कार्मिक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।