लार, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत लार के घारी वार्ड में लार बाईपास से अहमद
लार, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत लार के घारी वार्ड में लार बाईपास से अहमद अंसारी के घर तक डूडा द्वारा 22 लख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण हुआ है। यह सड़क बारिश होते ही उखड़ने लगी है। घारी वार्ड के सभासद प्रमोद कुमार विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
दिए गए पत्रक में सभासद प्रमोद विश्वकर्मा ने बताया है कि नगर पंचायत लार में डूडा द्वारा अप्रैल 2024 में लार बाईपास से अहमद अंसारी के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया गया था। उक्त निर्माण गठिया होने के कारण जगह-जगह सड़क पहले ही बरसात में धंस गई है। उक्त सड़क का निर्माण कार्य भी अभी अधूरा है। इस पर डीएम ने जांच करा कर संबंधित के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।