देवरिया, निज संवाददाता। सेना में तैनात शहीद के इकलौते बेटे की शनिवार को हार्ट
देवरिया, निज संवाददाता। सेना में तैनात शहीद के इकलौते बेटे की शनिवार को हार्ट अटैक से मौत हो गयी। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। करीब चार साल पहले वह पिता की जगह सेना में भर्ती हुआ था। जवान का छत्तीसगढ़ में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। जवान के चचेरे भाई की करीब दो महीने पहले हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी। दो महीने के अंदर घर के दो युवकों की आकस्मिक मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है।
महुआडीह थाना क्षेत्र के बरारी निवासी अभिषेक राय (24) पुत्र स्व. संजय राय करीब चार साल पहले पिता की जगह पर सेना में भर्ती हुए। उनकी छत्तीसगढ़ में तैनाती थी। उनके पिता भी छत्तीसगढ़ में तैनात थे और 12 साल पहले बम डिस्पोज करते समय वह शहीद हो गये थे। संजय राय के अभिषेक इकलौता बेटा थे। उम्र होने पर वह पिता की जगह सेना में भर्ती हुए। उनकी भी तैनाती छत्तीसगढ़ में थी। अभी उनकी शादी नहीं हुई थी।
शनिवार को अचानक अभिषेक राय की तबियत खराब हुई। उन्हे साथी जवान अस्पताल लेकर गये, जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसकी सूचना पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। एकलौती छोटी बहन पुट्टुर समेत परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। चाचा अशोक राय कुछ अन्य लोगों के साथ छत्तीसगढ़ के रवाना हो गये। अभिषेक का वहीं पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
चचेरे भाई की भी हार्ट अटैक से हो गई थी मौत
अभिषेक के चेचेरे भाई की भी काफी कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। अभिषेक के चाचा अशोक राय के दो बेटों में छोटे पीयूष अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करते थे। उनका भी अभी शादी नहीं हुआ था। जुलाई महीने में पीयूष को भी हार्ट अटैक आया और मौत हो गयी। दो महीने के अंदर दो युवकों की आकस्मिक मौत से परिवार पर बज्रपात हो गया है।
अभी परिजन एक युवक की मौत से उबरे भी नहीं थे कि दूसरे की मौत ने उन्हे तोड़ कर रख दिया। जवान की मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों, रिस्तेदारों, परिचितों ने अशोक राय के घर पहुंच परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया।