मेहरौनाघाट, हिंस। पुलिस ने तीन के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।
Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 30 Sep 2024 01:14 PM
Share
मेहरौनाघाट, हिंस। पुलिस ने तीन के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। लार थाना क्षेत्र के मेहरौना गांव निवासी तनिष राजभर पुत्र सुरेश राजभर ने लार पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 21 सितंबर को अपने दरवाजे के बाहर शौच के लिए निकले तभी पड़ोस के कुछ लोग चोर-चोर बोल कर मारने पीटने लगे।
पुलिस ने इस मामले में चुन्नू ,रेहान व समीर के विरुद्ध भारतीय न्यास संहिता की धारा 115(2),352, 351(3) के तहत केस दर्ज किया है।