देवरिया के महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के ग्राउंड में 2 अक्टूबर को होने वाला अपना दल एस का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन जल जमाव के कारण स्थगित कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को मुख्य अतिथि…
देवरिया, निज संवाददाता। महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के ग्राउंड में अपना दल एस का 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाला जिला कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम स्थल पर जल जमाव होने से स्थगित कर दिया गया है। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था। रविवार को यह जानकारी देते हुए दल के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि जनपद में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक भी होनी थी। इसे लेकर पार्टी के जिलाध्यक्ष रविकर पटेल की टीम कार्यक्रम को लेकर पूरी ताकत और तैयारी से जुटी थी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया हूं। ग्राउंड में जलजमाव है, हटाने में काफी वक्त लगेगा। पार्टी नेतृत्व ने कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित करते हुए आगे बढ़ा दिया है। जनपद में कार्यक्रम की अगली तिथि की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कमेरों, मजदूरों, किसानों व वंचितों के हक-हुकूक के अधिकारों को लेकर सदैव आवाज उठाने वाली पार्टी अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनुप्रिया पटेल को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था। कार्यक्रम में पार्टी के सभी वरिष्ठ राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को भी प्रतिभाग करना था। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। वहीं प्रदेश में योगी के सुशासन राज में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है।